बांसी में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए तीन चार घरों को निशाना बनाया। वारदात में नगदी व सोने चांदी के गहने लेकर फरार हुए। पीड़ित परिवारों ने देई थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की। रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए पीड़ित रमेश मनोज कान्हा लक्ष्मीचंद कुशवाहा

ने बताया कि परिवार के सदस्य खेतों पर कृषि कार्य करने हेतु गए हुए थे।कुछ धार्मिक आयोजन में कथा सुनने गए हुए थे। पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात का पता वापस घर आने पर चला।जब घर में गए तो सामान बिखरे हुए थे।चोर नगदी व सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। जिसकी रिपोर्ट देई थाने दी।