कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उन्होंने लाओस में ईस्ट एशिया समिट के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। ट्रूडो ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान जरूरी मुद्दों पर काम करने को लेकर बातचीत हुई।हालांकि इंडियन मीडिया हाउस के मुताबिक विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने इस मुलाकात का खंडन किया है। दोनों नेताओं के बीच इस तरह की कोई मुलाकात नहीं हुई है।दरअसल पिछले साल ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया था।लाओस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ट्रूडो ने कहा कि "मैंने इस बात पर जोर दिया कि हमें कुछ काम करना है।'' ट्रूडो ने बातचीत के बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। कल ही कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत के साथ कनाडा के संबंधों को ‘तनावपूर्ण’ और ‘बहुत कठिन’ बताया था। उन्होंने कहा कि कनाडा में निज्जर जैसी हत्याओं का खतरा अभी भी बना हुआ है।कनाडाई न्यूज CBC के मुताबिक मेलोनी ने कहा कि सरकार निज्जर के मौत की जांच में भारत से मदद चाह रही है, ताकि घटना में जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाई जा सके। लेकिन अभी तक भारत से मदद नहीं मिली है। कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा कि वह कनाडाई लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।