राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार (12 अक्टूबर को) विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की। इससे पहले स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया।अपनी स्पीच में भागवत ने कहा- हमारे संकल्प की परीक्षा लेने वाली साजिशें, भारत को अस्थिर करने की कोशिशें जोर पकड़ रही हैं। बांग्लादेश में यह नैरेटिव फैलाया जा रहा है कि भारत उसके लिए खतरा है, उसे कौन बहका रहा है, यह सब जानते हैं। वे चाहते हैं भारत में भी ऐसे हालात बनें।विजयादशमी उत्सव के दौरान भागवत ने कोलकाता डॉक्टर से रेप-मर्डर, इजराइल-हमास वॉर, जुलूसों पर हुए पथराव, दुनिया में भारत की बढ़ती साख पर भी चर्चा की।विजयादशमी पर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 1925 में विजयादशी के दिन डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने इसकी शुरुआत की थी।2024 से संघ अपनी स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष में पहुंच रहा है। इसलिए पूरे साल होने वाले संघ के प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी भी आज सामने आएगी।