कुंभा स्टेडियम में आज होगा असत्य के प्रतीक रावण के कुनबे का दहन
इस बार होंगे 55 फीट का रावण और 45 फीट के कुंभकर्ण मेघनाद के पुतले

बून्दी। असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयादशमी का पर्व शनिवार को पूरे देश में उमंग व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्यालय के कुंभा स्टेडियम सहित जिले के कई स्थानों और गली मोहल्लों में भव्य आतिशबाजियों के साथ रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव 2024 के तहत 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन आजाद पार्क में चल रहा हैं।
शनिवार को विजयादशमी के दिन सांय 6 बजे राम प्रकाश टॉकीज बालचंद पाड़ा से श्री राम शोभायात्रा निकल जाएगी, जिसे सभापति सरोज अग्रवाल व दशहरा समिति सदस्य भगवान श्री राम की आरती कर रवाना करेंगी। शोभायात्रा में 6 झांकियां, 4 रथ, 3 बैंड बाजे, 8 घुड़सवार, राम रावण के युद्ध करते हुए विमान रथ, भांगड़ा ढोल, दशहरा समिति सदस्य किरण परिहार ,रामरेश गुर्जर बबिता दाधीच, ममता शर्मा संध्या रावल,सूरज बिरला, कल्पना सेन सहित समस्त पार्षद व आम जनता सम्मिलित रहेगे। शोभायात्रा बालचंद पाड़ा सूरज जी का बड़ नाहर का चोहट्टा सदर बाजार ,सब्जी मंडी रोड, लंका गेट, खोजा गेट चौराहे होती हुई कुम्भा स्टेडियम में पहुंचेगी। जहां पर 55 फीट के रावण 45, 45 फीट के कुंभकरण मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का दहन किया जाएगा। बूंदी के प्रसिद्ध शोरगरों द्वारा भव्य आतिशी नजारों के बीच हजारों लोगों की मौजूदगी में रावण के कुनबे सहित पुतलों का दहन होगा।


55 फीट का रावण और 45 फीट के कुंभकर्ण मेघनाद
नगर परिषद बूंदी द्वारा आयोजित होने वाले विजयदशमी पर रावण दहन के लिए रावण के कुनबे के पुतले बनाने का कार्य कुंभ स्टेडियम में अंतिम चरणों में चल रहा हैं। रावण, कुभकर्ण व मेघनाद के पुतले खडे करने के लिए अलग अलग टुकड़ो ंमें तैयार कर लिए गए हैं, जिनकी फीनिशिंग का कार्य चल रहा हैं। इस बार रावण का पुतला 55 फीट और 45 फीट के कुंभकर्ण मेघनाद के पुतले होंगे, जिन्हें शुक्रवार शाम तक कुंभा स्टेडियम में खड़ा कर दिया गया।
ठेकेदार शहाबुद्दीन ने बताया कि रावण के कुनबे के पुतले बनाने के लिए फतेहपुर सीकरी से बुलाए गए हैं, जो परंपरागत रूप से पुतले बनाने का कार्य करते हैं। कुंभा स्टेडियम में 20 कारीगरों की टीम रावण के पुतले बनाने के काम में लगी हुई हैं। ठेकेदार शहाबुद्दीन ने बताया कि पुतले खड़े करने का कार्य अंतिम चरणों में हैं। जिसे शुक्रवार शाम तक खड़ा कर दिया जाएगा। इन्होंने बताया कि रावण आतिशी नजारों के बीच तलवार, मुह, आंखे, गर्दन व ढाल से आकर्षक आतिशबाजी करता गर्दन घुमाता नजर आएगा।