टोंक में LIC अभिकर्ताओं ने चैयरमेन के नाम मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर नए प्लान में प्रीमीयम बढोतरी का विरोध किया है । वहीं अभिकर्ताओं को मिलने वाले मानदेय में कमी करने से भी ऐजेंट नाराज हैं। ऐजेंट एसोसिएशन अध्यक्ष रामलाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर पुराने प्लान दोबारा चालू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नए प्लान में बिमाधन बढ़ाने को आम, गरीब, मजदूर, किसान बीमा लेने से वंचित हो जाएंगे.. ऐसे में पुराने प्लान को यथावत रखा जाए। इस मौके पर उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, रामसहाय पहाड़िया, अचलेश सैनी, लक्ष्मण टिक्कीवॉल ,प्रवक्ता अनुज गुर्जर भंवर लाल मीणा, हेमराज मीणा, प्रेमचंद खटीक,सुरेश गुर्जर बंटी नामा,दीपक सैनी,राजकुमार सैनी हनुमान वर्मा, रामकिशोर बैरवा, बनवारी लाल प्रजापत, हनुमान जाट,रमेश चंद, अजय गुर्जर राजेंद्र मीणा गणेश यादव लेखराज प्रजापत, अक्षय गिरी आदि मौजूद थे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं