विजयादशमी पर आज निकलेगा विराट द्विवेणी पथ संचलन
जगह.जगह पुष्प वर्षा से होगा पथ संचलन का स्वागत

बून्दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बूंदी नगर की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना वर्ष 1925 से अब तक 99 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर विराट द्विवेणी पथ संचलन निकाला जाएगा, जिसमें नगर के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे। 


नगर संघचालक महेश पटवारी ने बताया कि विजयादशमी पर खेल संकुल से प्रातः 10ः50 पर  स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम मिलाते हुए द्विवेणी पथ संचलन शुरू होंगे। इन्होंने बताया कि प्रथम पथक खेल संकुल के बाहर बॉयी और लंका गेट रोड होते हुए 10ः57 पर शिव शक्ति जूस सेंटर, 11ः04 पर भंवर जी की गली का प्रवेश द्वार, 11ः11 पुराना नारायण शोरुम चौराहा गुरु नानक कॉलोनी ,11ः18 वाल्मीकि बस्ती होते हुए बाईपास रोड देव दूध डेयरी पंजाब सिंद बैंक के सामने दोपहर, 11ः25 झूलेलाल चौराहा प्याऊ के पास पुराना चौपाटी चौराहा, दोपहर 11ः32 अहिंसा सर्किल संगम स्थल पर पहुंचेगा।
वहीं द्वितीय पथक 10ः57 खेल संकुल के बाहर दांयी और सिविल लाइन होते हुए जिला न्यायाधीश श्री अजय शुक्ला के गेट से ठीक पहले 11ः04 पर तथा सर्किट हाउस चौराहे से तीन बत्ती चौराहे होते हुए त्रिलोकी नाथ मंदिर की धूनी गोपाल सिंह प्लाजा 11ः11 पर, कोऑपरेटिव बैंक के ठीक बाद 11ः18 मीरा गेट के अंदर, 11ः25 चौगान दरवाजे का पहला गेट ,11ः32 पर संगम स्थल अहिंसा सर्किल पर पहुंचेगा संगम के  तत्पश्चात तीन बत्ती तिराहा 11ः35 सर्किट हाउस तिराहा 11ः37 से होते हुए 11ः44 पर खेल संकुल पर समापन होगा।