बालोतरा, 11 अक्टूबर। जिले में आगामी 17 अक्टुबर को आयोजित होने वाली राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित निवेशकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव द्वारा बालोतरा जिले में रंगाई-छपाई वस्त्र उद्योग के अतिरिक्त इस क्षेत्र में रिफाईनरी से निकलने वाले उत्पादों पर आधारित इकाईयों में निवेश के बारे में चर्चा की। साथ ही टैक्सटाईल उद्योगों को फॉरवर्ड लिंकेज प्रदान करते हुए, जिले में फैशन और गारमेंट इण्डस्ट्रीज के विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। जिला कलक्टर ने बताया कि छप्पन की पहाडियों का क्षेत्र धार्मिक पर्यटन और डेस्टिनेशन वेडिंग का नया केन्द्र बनकर उभरा हैं। ऐसे में जिले में पर्यटन निवेशकों के लिए भी व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। राजस्थान सरकार ने नई राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 की घोषणा की हैं। इसी के साथ एमएसएमई नीति और टैक्सटाईल एपरेल नीति भी प्रस्तावित हैं। यह योजनाएं नये निवेशकों के लिए आकर्षक वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने निवेशकों को एमओयु हस्ताक्षरित करने एवं 17 अक्टुबर को आयोजित होने वाले निवेश सम्मेलन में बढ़-चढकर हिस्सा लेने का आग्रह किया।
इस बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा रीको की नवीन औद्योगिक क्षेत्रों के संबंध में कार्ययोजना की जानकारी दी गई। साथ ही महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र द्वारा एमओयु की उपयोगिता के संबंध में बताया गया।
बैठक में लघु उद्योग भारती, लघु उद्योग मंडल, बालोतरा, सिन्थेटिक टेक्सटाईल प्रोसेसिंग एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण एवं 50 से अधिक निवेशक उपस्थित रहे।