पूर्व राजपरिवार के सदस्य ने कुलदेवी आशापुरा की पूजा अर्चना कर की खुशहाली की कामना
बून्दी। शारदीय नवरात्र के दौरान रविवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शक्ति स्थलों, देवी मंदिरों सहित घर घर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शुक्रवार सुबह पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने मोती महल स्थित कुलदेवी मां आशापुरा मंदिर पहुंचे। जहां कुलदेवी मां आशापुरा मंदिर में विद्वत पंडितों ने कुलदेवी की विधिवत पूजा अर्चना करवाई। यहां पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने कुलदेवी की पूजा अर्चना व महाआरती कर बून्दी सहित संपूर्ण राजस्थान व देश की खुशहाली की कामना की। मोती महल स्थित कुलदेवी मां आशापुरा मंदिर में विद्वान पंडितो द्वारा नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ नियमित रूप से जारी हैं।
इससे पूर्व बूंदी पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने सथूर स्थित बूंदी राजवंश की इष्ट देवी रक्तदंतिका माताजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।