Car Ownership Cost Tips अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको इन 5 बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। जिसके बाद आपको अपना बजट बनाने काफी मदद मिलेगी और आपको यह भी पता चल जाएगा कि नई कार का मालिक बनने में कितना पैसा खर्च होता है
भारत में फेस्टिव सीजन की शुरू हो चुका है। इस दौरान तकरीबन सभी वाहन निर्माता कंपनियां डिस्काउंट ऑफर देती है। वहीं, बहुत से लोग इन ऑफर को देखकर नई कार खरीदते हैं, लेकिन कार खरीदना सिर्फ शोरूम से गाड़ी निकालना भर नहीं है। कार के मालिक बनने के साथ ही कई जिम्मेदारियां भी आ जाती है। इसलिए कार खरीदने से पहले कुछ अहम बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं।
कौन सी है वो 5 बातें
नई कार खरीदने के लिए आपको उसकी कीमत, डाउन पेमेंट, रोड टैक्स, इंश्योरेंस और बाकी चार्ज देना पड़ता है। वहीं, अगर आप लोन ले रहे हैं, तो फिर आपको हर महीने EMI देनी पड़ेगी। साथ ही आपको उसके दूसरे छोटे-मोटे खर्चों का भी ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं उन 5 बातों के बारे में जिनके बारे में आपको नई कार खरीदने से पहले जानना चाहिए।