आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में मौसमी बिमारियों (वाइरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, सर्दी-जुकाम,शरीर & जोड़ों में जकडाहट,पेट & त्वकरोग आदि ) से बचने & इम्यूनिटी बढ़ाकर संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत हुई। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य समिति के सहयोग से शुरू हुए इस महाभियान के तहत पहले चरण में चिकित्सालय में प्रतिदिन आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित इम्यूनोबूस्टर काढ़ा तैयार करके आमजन & रोगियों को पिलाया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार घर के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा। दूसरे चरण में बूंदी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काढ़ा पिलाया जायेगा।इस अवसर पर डॉ पारूल सोनी, डॉ विजेंद्र कुमार मीणा, वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा,तेजमल प्रजापत, संजय शर्मा,इंटेक के राजकुमार दाधीच & वरिष्ठ छायाकार नारायण मंडोरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं