कोटा. कनवास कस्बे में सांगोद मार्ग पर शराब के ठेके पर बदमाशों ने सेल्समैन पर पिस्टल टैक कर राशि लूटी व शराब की बोतले लेकर फरार हो गए। जिसका पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हुआ। ठेका संचालित महावीर पारेता ने बताया की कनवास सांगोद मार्ग पर शाम को करीब 7बजे चार बदमाश आए और चैंबर के अंदर दो बदमाश घुस गए, इस दौरान वहा बैठे सेल्समैन ने कहा की तुम अंदर क्यू आए और क्या चाहिए तो उसके साथ मारपीट करने लग गए और एक बदमाश के पास पिस्टल और चाकू था जिसको सेल्समैन पर टैक कर गले में रखी करीब 15 से 20 हजार रुपए की राशि ले गए और जाते जाते दो शराब की बोतले व मोबाइल लेकर फरार हो गए। लूट की वारदात का पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया। वहीं बताया की 500मीटर की दूरी पर पेट्रोल पम्प भी है, शाम को चार बदमाश एक सफेद रंग की थार में आए थे और शराब खरीदने के बहाने दुकान के बाहर खड़े हो गए। मौके पर कनवास थाने को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और नाकाबंदी करवाई गई। ठेके पर सेल्समेन राजेंद्र गुर्जर था। जिसने बताया की लूट की वारदात के समय एक ग्राहक शराब खरीदने आया था, बदमाशों के पास पिस्टल देखकर डर के भाग गया। कनवास थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया की शाम शराब के ठेके पर हुई लूट की वारदात के बाद आगे के थानों में सूचना दी गई और रात्रि को नाकाबंदी करवाई गई,लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नही लगा है, मामले की जांच जारी है।