आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में चलाए जा रहे योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के तहत नीम का खेड़ा गांव स्थित "गोदरेज एग्रोवेट " इंड्रस्ट्रीज में "कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन" विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कंपनी के एचआर अनूप पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के समन्वयक & जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने कार्यस्थल पर मानसिक रूप से स्वस्थ/तनाव प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग प्राणायाम & ध्यान की प्रभावी भूमिका को समझाते हुए उन्होंने निरोगी जीवन के लिए सभी से नियमित योगाभ्यास को अपनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर योग फोर निरोगी बूंदी की योग प्रशिक्षिकाओं चांदनी वरयानी, डॉ सरला कुशवाह & नीलू राजानी ने ध्यान का अभ्यास भी कराया। मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत आज खेल संकुल में आयोजित योग शिविर में तनाव, अनिद्रा, डिप्रेशन आदि मानसिक रोगों में लाभकारी योग प्राणायाम का अभ्यास भी कराया।