बालोतरा, 09 अक्टूबर। किसानों एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं बिना ट्रिपिंग के बिजली मिले, सुनिश्चित करें। यह बात बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री उम्मेदाराम बेनिवाल ने बुधवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक के दौरान कही।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बुधवार को जिला कलक्टर सभागार में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री उम्मेदाराम बेनिवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सांसद श्री उम्मेदाराम बेनिवाल ने बालोतरा जिले में संचालित केन्द्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि 33 केवी के नये 33/11 केवी सब-स्टेशन के प्रस्ताव (यथा चिड़िया, कालेवा, साजियाली, माडपुरा आदि क्षेत्र में) बनाये जायेे। उन्होने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत मार्च 2019 से पूर्व वंचित परिवारों को घरेलू कनेक्शन शीघ्र जारी करने व वर्ष 2019 से अब तक जो भी आवेदन घरेलू कनेक्शन विभाग के पास जमा है, उनकी डीपीआर तैयार कर विद्युत सुविधा जोडा जाये। पूर्व में चल रहे 33 केवी सब-स्टेशन नवातला, केरली नाडी (भाटा) व सूरसिंह का ढाणा का कार्य अतिशीघ्र पूरा करें। साथ ही कार्यकारी फर्म द्वारा कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो, विशेष ध्यान रखें। राम्बन्धित अभियंता विभिन्न कार्यों का समय समय पर पर्यवेक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अलावा रिफाइनरी के आस-पास क्षेत्र में बढते लोड के आधार पर स्वीकृत 132 केवी जीएसएस पचपदरा के स्थान पर 220 केवी जीएसएरा स्वीकृत करवाने हेतु उपस्थित आरवीएनएल प्रतिनिधि को फिजीबिलिटी रिपोर्ट जांच करने को कहा।

उन्होने आगामी रबी की सीजन इस माह के अन्त तक प्रारंभ को देखते हुए कहा कि किसानों को निर्बाध गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हेतु मांग अनुसार लोड मेनेजमेन्ट करते हुए डिस्कॉम व प्रसारण निगम समन्वय बनाकर कार्य करे ताकि आमजन को राहत मिल सकें। सांसद श्री बेनिवाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों पर निर्धारित क्षमता से अधिक कनेक्शन जुड़े होना बताते हुये उपस्थित डिस्कॉम अधिकारियों को आवश्यकतानुसार क्षमता बढ़ाने को कहा।

इस पर अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल द्वारा प्रत्येक उपखण्ड में ऐसे क्षेत्रों का सर्वे करवाकर शीघ्र प्रस्ताव बनाकर मांग अनुरूप ट्रांसफार्मर क्षमता आदि के प्रस्ताव स्वीकृत किये जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता डीआईआरकॉम बालोतरा, सिवाना तथा अधीक्षण अभियंता आरडीएसएस दुर्गाराग चौधरी, सहायक अभियंता जमालुदीन, आरवीपीएन सहायक अभियंता नारायण सिंह, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश सीरवी, अधिशाषी अभियंता भंवराराम चौधरी, अधिशाषी अभियंता दुर्गाराम चौधरी, कनिष्ठ अभियंता भगवानाराम उपस्थित रहे।