आज जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में आरोग्य समिति की साधारण सभा की बैठक संभागीय अतिरिक्त निदेशक,कोटा डॉ रेवती रमण पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें चिकित्सालय में रोगी सुविधाएं बढ़ाने & चिकित्सालय विस्तार के लिए आवश्यक निर्णय लिये गये।इन निर्णयों में मौसमी बिमारियों से बचने के लिए इम्यूनिटी महाभियान की शुरुआत 11 अक्टूबर से होगी, जिसमें प्रतिदिन प्रतिदिन आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित इम्यूनोबूस्टर काढ़ा पिलाया जायेगा।इसके अतिरिक्त धन्वंतरि जयंती/आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आरोग्य सप्ताह का आयोजन कर विभिन्न स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रस्तावित मेडिकोट्यूरिज्म सैंटर, पंचकर्म एक्सीलेंस सैंटर & 50 बैडेड जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की स्वीकृति के लिए पुन: विभागीय उच्चाधिकारियों & जनप्रतिनिधियों से पुनः समन्वय स्थापित कर प्रयास किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर आरोग्य समिति की उपाध्यक्ष & आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ मालती पारीक, सचिव & जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह,आरोग्य समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी विठ्ठल सनाढ्य, महेश पाटोदी, ध्रुव व्यास, वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा & जितेन्द्र सैनी मौजूद रहे।इस अवसर पर डॉ पारीक ने चिकित्सालय में विधायक कोष से चल रहे रिनोवेशन कार्य & पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।