बून्दी । जिले के तलवास ग्राम स्थित गुरुकुल में हुए दुखद आगजनी हादसे में मृतक छात्र रितेश शर्मा (13) और शिव शंकर (14) तथा जैसलमेर के बब्बर मगरा क्षेत्र में निर्मम हत्या का शिकार हुए आदिल (6) और हसनैन (7) को आज मदरसा गौसिया में श्रद्धांजलि दी गई। मदरसे में आयोजित इस शोकसभा के दौरान मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान यास्मीन बानो ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर गहरा दुःख प्रकट किया और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों से अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि सभा में मदरसा स्टॉफ व मदरसा कमेटी के लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ऐसे जघन्य अपराधों की कड़ी निंदा की। यह जानकारी संजय खान ने दी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं