गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा समिति का हुआ गठन
युगऋषि श्री राम शर्मा के आध्यात्मिक जन्मशताब्दी वर्ष के तहत पूरे भारतवर्ष में निकाली जाएंगी ज्योति कलश यात्रा

बून्दी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह एवं अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर 2026 में होने वाले कार्यक्रमों के तहत पूरे भारतवर्ष में ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएंगी। केंद्रीय कार्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे भारतवर्ष में निकलने वाली इस ज्योति कलश यात्रा की आयोजन समिति का गठन किया गया। 
कोटा उपजोन समन्वयक राम रतन नरवर ने बताया कि इस ज्योति कलश यात्रा हेतु चंद्र मोहन सिंह गौड को जिला प्रभारी बनाया गया है। वहीं पवन कुमार अग्रवाल सह प्रभारी एवं रोडू लाल वर्मा, लोकेश नारायण शर्मा, राधेश्याम सोनी, महादेव वर्मा, कैलाशवती गौड, अन्नपूर्णा चतुर्वेदी एवं छीतर लाल गुप्ता को सदस्य नियुक्त किया गया है। 
उपजोन समन्वयक नरवर ने बताया कि 6 नवंबर को पुष्कर से चलकर कोटा संभाग में प्रवेश करने पर ज्योति कलश रथ यात्रा का बासनी के गणेश जी पर भव्य स्वागत किया जाएगा। 7 नवंबर सूर्य षष्ठी को पगारां सूर्य मंदिर पर नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। यह रथ यात्रा कोटा संभाग के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचेगी। इस हेतु बूंदी जिले में भी तहसील स्तरीय प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त किए गए हैं। बूंदी से मांगीलाल भील प्रभारी राधेश्याम संयोजक बाबूलाल देराण सहसंयोजक हिंडोली से मदन लाल वर्मा प्रभारी शंभू दयाल अग्रवाल संयोजक हरि सिंह मीणा सहसंयोजक केशोरायपाटन से ओंकार लाल फौजी प्रभारी रामावतार गुप्ता  संयोजक तालेड़ा से भोजराज मीणा  प्रभारी लक्ष्मी नारायण नागर संयोजक सोहनलाल वर्मा सह संयोजक ,नैनवा से विनोद पांडे प्रभारी ,हेमंत चौहान संयोजक एवं अमर सिंह वर्मा सह संयोजक,इंद्रगढ़ से ज्ञान प्रकाश गर्ग प्रभारी एवं शंभू दयाल राठौर को संयोजक  बनाया गया है।