प्रमुख बसंल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के स्वीकृत कार्या की प्रगति की समीक्षा

  आज जिला प्रमुख सरोज बंसल की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के स्वीकृत कार्या की समीक्षा एवं पंचायती राज विभाग के अधीन पांचो विभाग चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधीन चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला प्रमुख कक्ष में आयोजित की गई। 

 बैठक में जिला प्रमुख सरोज बसंल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राज्य वित्त आयोग षष्ठम एवं 15 वॉं वित्त आयोग की जिला परिषद मद से स्वीकृत कार्या की समीक्षा की जिसमें सभी विकास अधिकारियों को जिला परिषद मद से स्वीकृत कार्या की बकाया तकनीकी स्वीकृतियॉं शीघ्र भिजवाने हेतु निर्देशित किया साथ ही पूर्व में स्वीकृत अप्रारम्भ कार्या को आज ही प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान करते हुए प्रगतिरत् कार्या को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किये। 

 बैठक में जिला प्रमुख सरोज बसंल ने पंचायती राज विभाग के अधीन पांच विभाग में सर्वप्रथम चिकित्सा शिक्षा महिला बाल विकास विभाग कृषि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में चली रही योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें जिला प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक से मौसमी बीमारियों, डेगूं मलेरिया के आ रहे केशो पर विशेष ध्यान हेतु सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देने हेतु कहा तथा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता ने विभाग द्वारा चली रही योजनाओं की प्रगति के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। जिला प्रमुख ने संयुक्त निदेशक कृषि, टोंक को खाद वितरण में आ रही समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया गया।

 

 जिला प्रमुख सरोज बसंल ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी पंचायत समिति में एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करे जिसमें आगंनबाडी केन्द्र, विधालय, ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य विभाग के भवन को स्वच्छ किया जावे तथा रंगरोगन, पौधारोपण किया जावे। ग्राम में कीचड निपटान किया जावे, खेल मैदान में चारो और वृक्ष लगाने हेतु पौधारोपण हो ग्राम के प्रवेश से लेकर ग्राम के अंतिम छोर तक पौधारोपण हो चरागाह विकास के कार्य करवाये जावे विधालय में कक्षा कक्ष स्वच्छ बनाया जावे लाईब्रेरी विकसित की जावे। जिस पर विकास अधिकारियों ने एक-एक ग्राम पंचायत के नाम बताये गये जिसमें टोंक में डारडाहिन्द, निवाई में झिलाई, टोडारायसिंह में मोर, उनियारा बनेठा, देवली में नगरफोर्ट बताया गया। 

   बैठक मे ललित कुमार अति0मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, टोंक, सविता राठौड विकास अधिकारी पंचायत समिति, टोंक एवं उनियारा रानू इंकिया, विकास अधिकारी पंचायत समिति, देवली, राजेश्वरी यादव विकास अधिकारी पंचायत समिति, निवाई, डॉ अशोक यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मीना लसारिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, टोंक, धर्मराज प्रतिहार सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, टोंक, वीरेन्द्र सोलंकी, सहायक निदेशक कृषि, टोंक विनोद यादव प्रतिनिधि महिला बाल विकास विभाग, टोंक सहायक अभियन्ता रामदयाल विजय अमित भाटी सहायक अभियन्ता, महेन्द्र जैन, परशराम शर्मा, ओमप्रकाश, गोटेलाल मीना, विजय कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी हेमराज सौलंकी, परशराम जाट, दामोदर बैरवा जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, जिला परिषद, टोंक, गणेश विजय अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी,मुकेश चौधरी वरिष्ठ सहायक, नरेन्द्र जैन सहायक विकास अधिकारी जिला परिषद, टोंक उपस्थित थे।