इजराइल की वेबसाइट द यरुशलम पोस्ट ने सोमवार को दावा किया कि हमास लीडर याह्या सिनवार जिंदा है। उसने कतर के साथ सीक्रेट तरीके से संपर्क किया है। हालांकि, कतर के एक सीनियर डिप्लोमैट ने यरुशलम पोस्ट को बताया कि सिनवार से सीधे संपर्क की खबरें गलत हैं। हमास के एक सीनियर नेता खलील अल-हयाह के जरिए बातचीत हुई है।दरअसल, इजराइल की मिलिट्री इंटेलिजेंस ने कुछ समय पहले दावा किया था कि सिनवार की मौत हो चुकी है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) का भी कहना था कि उन्होंने 21 सितंबर को गाजा में एक स्कूल पर हमला किया था। यहां हमास का कमांड सेंटर था। इस अटैक में 22 लोग मारे गए थे। ऐसे में आशंका थी कि सिनवार की मौत भी इसी एयरस्ट्राइक में हो गई।इसके बाद से इजराइली सेना गाजा पर हमलों में सिनवार के मारे जाने को लेकर जांच कर रही थी। पिछले साल 7 अक्टूबर के हमलों के बाद सिनवार सिर्फ एक बार ही दिखा है। IDF के मुताबिक, वह एक सुरंग से गुजर रहा था। इस दौरान वह कई इजराइली बंधकों के साथ चल रहा था।