गुलानिया गौत्र कुलदेवी माता मंदिर विकास समिति की आमसभा आयोजित
बून्दी।  ग्राम पंचायत के मजरा पीपल्या स्थित राठौर तेली गुलानिया गौत्र कुलदेवी माता मंदिर विकास एवं जनसेवा समिति की आमसभा व कार्यकारिणी बैठक रविवार को मंदिर परिसर में भेरूलाल ग़ुलानिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समिति अध्यक्ष सोभाग बिहारी राठौर ने बताया कि आमसभा में कोषाध्यक्ष महावीर राठौर ने समिति के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान उपस्थित गोत्र बंधुओं द्वारा मंदिर विकास में अपने विचार व्यक्त करते हुए पार्किंग व्यवस्था , शौचालय एवं बाथरूम निर्माण कराने सहित विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए। सर्वसम्मति से आगामी वर्ष में मंदिर परिसर में हॉल निर्माण करवाना प्रस्तावित किया गया। चारदीवारी को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भेरूलाल ग़ुलानिया ने बोरिंग व मोटर की घोषणा की। इस बार बोली लगवाकर माताजी के मंदिर पर गौत्र बंधुओं ने ध्वज चढ़ाया। दर्शन करने हेतू आने वाले गोत्र बंधुओं के लिए एक सुझाव एवं परिचय पुस्तिका मंदिर में रखवाई। पहली बार अन्य राज्य से आए गोत्र बंधुओं का आपस में परिचय करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु राठौर बरुन्धन ने किया। 
इस अवसर पर संयोजक भंवर लाल गुलानिया , संरक्षक ओ.पी. गुलानिया , यशवंत गुलानिया , कोषाध्यक्ष महावीर गुलानिया, उपाध्यक्ष दीपेंद्र गुलानिया , मीडिया प्रभारी विष्णु राठौर बरुंधन , मोहनलाल बैंक वाले , जगदीश राठौर टोंक , रमेश गुलानिया, धनरूप राठौर , के. के. राठौर , केसरी लाल , गुलानिया , रामकुमार कंडक्टर , हीरालाल राठौर , रामपाल नोताडा ,  उपस्थित रहें ।