रोहित शेट्‌टी की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेनका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी रामायणसे प्रेरित है।फिल्म में अजय देवगन राम, करीना कपूर सीता, टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण, रणवीर सिंह हनुमान, अक्षय कुमार जटायु और अर्जुन कपूर रावण से प्रेरित किरदारों में नजर आएंगे। कहानी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) से शुरू होती है जिनकी पत्नी अवनी (करीना कपूर) को श्रीलंका का खतरनाक गुंडा डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) उठाकर ले जाता है।इसके बाद अपनी पत्नी को बचाने निकले सिंघम की मदद शक्ति शेट्‌टी (दीपिका पादुकोण), एसीपी सत्या (टाइगर श्रॉफ), सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) और सिम्बा (रणवीर सिंह) करते हैं। इन सबकी मदद से सिंघम पड़ोसी मुल्क में कोवर्ट ऑपरेशन करता है. हिंदी सिनेमा के इस सबसे लंबे ट्रेलर में सभी किरदारों को भरपूर स्पेस दी गई है। इसे अच्छी तरह से रामायण से कनेक्ट किया है। सभी किरदार और उनके रामायण से कनेक्शन को भी क्लीयरली समझाया गया है।फिल्म के 8 लीड किरदारों के अलावा श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्‌टी, रवि किशन और सिद्धार्थ जाधव को भी दिखाया गया है। चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी जारी है पर वो ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आए।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं