टीम जीवन दाता द्वारा नए डोनर्स को जोड़ने का क्रम निरंतर जारी है, स्वैच्छिक रक्तदान पखवाडे का उद्देश्य भी यही है कि नए युवा आगे आए और सेवा कार्य करें। ऐसे में पहली बार एसडीपी डोनेशन करने वाले प्रमोद मालव ने जहां एसडीपी डोनेशन के साथ ही बेहद सुखद अनुभूति का एहसास किया वहीं यह भी कहा कि वह अब आगे निरंतर एसडीपी के माध्यम से सेवा कार्य करते रहेंगे। टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि बूंदी निवासी मरीज लोकेश की तबीयत खराब थी, परिजन अमृत एवं भैरू परेशान हो रहे थे। कोटा आने पर पता चला कि एसडीपी करना बेहद कठिन और मुश्किल भरा कार्य है, ऐसे में उन्हें एसडीपी के बारे में पूरी जानकारी दी गई, उधर मरीज की स्थिति गंभीर थी, ऐसे में उन्हें एसडीपी के के बारे में समझाया गया, उसके बाद अपना ब्लड सेंटर तलवंडी में कार्यरत टेक्नीशियन वीरेंद्र मालव ने अपने गांव के मित्र प्रमोद मालव को एसडीपी के लिए कहा, वह इस बारे में अनभिज्ञ थे, लेकिन जैसे ही अपना ब्लड सेंटर पहुंचे उन्हें पूरी जानकारी से अवगत कराया, उसके बाद उन्होंने पहली बार बी पॉजीटिव एसडीपी डोनेशन किया है, प्रमोद मालव का कहना है की सेवा करने का मन था लेकिन मार्ग नहीं मिल रहा था, लेकिन अब आगे निरंतर सेवा प्रकल्प से जुड़कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने इससे पहले कभी ब्लड डोनेशन सात बार किया है।इस अवसर पार ब्लड बैंक स्टाफ प्रियंका आशा वंदना और दिव्या ने उत्साहवर्धन किया

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं