जेसीआई कोटा की रविवार को छावनी स्थित एक निजी होटल में बैठक आयोजित हुई, जिसमें वर्ष 2025 के लिए प्रखर वर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना गया।

जेसीआई कोटा के नॉमिनेशन अध्यक्ष यश मालवीया ने बताया कि जेसीआई कोटा अध्यक्ष पद के लिए तीन नॉमिनेशन फॉर्म आए थे, जिसमें से दो लोगों ने फॉर्म वापस ले लिए और सर्वसम्मति से प्रखर वर्मा को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर चुना गया।

मालवीया ने बताया कि वर्ष 2025 के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रखर वर्मा ने सभी अध्याय के पूर्व अध्यक्षों से वर्ष 2025 के लिए जिम्मेदारी ली और सभी को विश्वास दिलाया कि जेसीआई कोटा की ओर से सामाजिक सरोकार समेत विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रूप से भूमिका निभाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्था और समाज को आगे ले जाने की जिम्मेवारी उनकी टीम के सभी सदस्यों की होगी। सकारात्मक सोच और विकासन्मुखो कार्य के मूलमंत्र को लेकर वो हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बीएल गुप्ता, राजेश गुप्ता, अरविंद जैन, राजकुमार जैन, कमल जैन, मनोज मोहनोत, जय जैन, भारत डागा, विनय शर्मा, लोकेश माहेश्वरी, अक्षय मालवीय व वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।