इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल-हमास जंग का एक साल पूरा होने से पहले वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि हमारा देश 7 मोर्चों पर जंग लड़ रहा है।नेतन्याहू ने कहा, "हम अपने देश को हमास, ईरान, हिजबुल्लाह, वेस्ट बैंक के आतंकी, यमन के हूती और इराक-सीरिया के शिया मिलिटेंट्स के हमलों से बचा रहे हैं।"वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि ईरान के हमले में उनके एयरबेस को खरोंच तक नहीं आई। गैलेंट ने रविवार को नेवातिम एयरबेस का दौरा किया। ईरान ने 1 अक्टूबर को किए हमले में इसी एयरबेस को निशाना बनाया था।इससे पहले लेबनान में इजराइली हमलों और ग्राउंड ऑपरेशन के बीच शनिवार रात इजराइल की सेना ने रातभर बेरूत एयरपोर्ट के पास हवाई हमले किए। कुछ हमले एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों तो कुछ एयरपोर्ट की दीवार पर हुए।इजराइली डिफेंस फोर्स ने शनिवार को बताया कि उसने हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर्स, हथियार डिपो, सुरंगों और ठिकानों को तबाह कर दिया है। IDF ने कहा कि 30 सितंबर को लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से उन्होंने अब तक 440 हिजबुल्लाह सदस्यों को मार गिराया है।