गुमानपुरा पुलिस ने छावनी इलाके में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त रेहान गेलेट्री उर्फ अरमान बरकाती (19) पुत्र आशिफ निवासी बजरंग दल मिल कोटडी एवम बिंदु अल्वी (19) पुत्र मेव निवासी बजरंग दल मिल कोटडी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से वारदात में प्रयुक्त चाकू सरिया को बरामद कर न्यायालय में ओइश किया जाएगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गुमानपुरा थानाधिकारी भूरे सिंह ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को फरियादी अजीम उर्फ जिया पुत्र आसिफ खान निवासी मगलेश्वर महादेव मन्दिर के पास छावनी गुमानपुरा ने जय इलाज बयां में बताया कि तीन चार दिन पहले उसकी भुवा का लडका फरान निवासी अन्तपुरा कि साथा माथा फोडी हो गई थी। उसी बात को लेकर 30 सितंबर 2024 को रात करीब 10 दोस्त अमन उर्फ आरिफ कि मोटर साईकिल स्पलेण्डर से घण्टा घर खाना लेने जा रहे थे। छावनी बाजार में सरकारी डिस्पेरी के पास दो तीन मोटरसाईकिलो पर 6-7 लडके तलवार व चाकू व सरिये लेकर आये रोक कर जाने से मारने की नियत से अयान ने तलवार कि मारी। अरमान बरकती ने दाहिने पैर कि जाग पर तीन चार चाकू मारे व तोसिफ ने पाईप कि मारी व गिलेटरी के हाथ मे लठ था जिसकी मारी व उसके अन्य 2-3 साथियो ने लात घुसो से मारपीट की व मेरा दोस्त अमन उर्फ सारिस अब्बासी के दाहीने हाथ व दाहीने पैर में लठ कि मारी। हमारे पीछे मेरे दोस्त हामीम व चिनू दोनो भी आ गये। जब वो लोग मुझे छोड कर भाग गये व मेरे दोस्त मुझे होस्पीटल लेकर आया है। इत्यादि पर धारा 126 (2),115(2),109(1),189(2) बीएनएस में दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। आसूचना एकत्रित की गई व संभावित स्थानों पर दबिशे दी गई। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी रेहान गेलेटरी उर्फ अरमान बरकती व बिंदु अलवी दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य बदमाशो के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त चाकू व सरिया को बरामद किया जाकर कल माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।