सरकार ने फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 1.77 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन को काट दिया गया है। इनमें साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले लगभग 34 लाख मोबाइल कनेक्शन शामिल हैं। साथ ही 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट और 71 हजार सिम एजेंट्स भी ब्लॉक किए गए गए हैं। यह नए टेलीकॉम नियमों के तहत हुआ है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सरकार ने फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए करोड़ों मोबाइल कनेक्शन काट दिए हैं। इनमें वे कनेक्शन शामिल हैं जिन्हें फर्जी दस्तावेजों के जरिये लिया गया था या उन पर कोई संदिग्ध हरकत देखी गई। इसके अलावा दूरसंचार विभाग (DoT) के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSP) ने 45 लाख नकली अंतरराष्ट्रीय कॉलों को भारतीय दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने से रोक दिया है। साथ ही कुछ वॉट्सऐप अकाउंट्स पर भी गाज गिरी है।

काटे गए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन

एक अक्टूबर से देशभर में नए टेलीकॉम नियम लागू हुए हैं। सरकार ने इन नियमों को ग्राहकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए लागू किया है। अब फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया है। इन्हें फर्जी कागजातों के द्वारा लिया गया था।