Nissan Magnite Facelift Deliveries निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च होने के बाद आज यानी 5 अक्टूबर से डिलीवरी शुरू हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा किआ सोनेट रेनॉल्ट किगर महिंद्रा XUV 3XO हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन से है। आइए जानते है इसके बारे में

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

 Nissan Magnite Facelift को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। अब पूरे भारत में इसकी डिलीवरी आज यानी 5 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसे 6 वेरिएंट में लेकर आया गया है। कार निर्माता कंपनी निसान ने अब अपडेटेड SUV की ग्राहकों को डिलीवरी भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि नए मैग्नाइट में क्या-क्या है और इसकी कीमत कितनी है।

Nissan Magnite Facelift: एक्सटीरियर

नए मैग्नाइट के डिजाइन में ज्यादा बड़े डिजाइन बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन मामूली अपग्रेड दिए गए हैं। इसकी बड़ी ग्रिल और बड़े क्रोम सराउंड, नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बंपर और एलईडी टेल लाइट में ट्वीक किए गए आंतरिक लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। इसके साथ ही 16-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील नए डिजाइन के हैं और नए पोज़िशन वाले फ्रंट फॉग लैंप भी नए डिजाइन के हैं।

Nissan Magnite Facelift: इंटीरियर

इसके इंटीरियर में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। इसके डैशबोर्ड, डोर पैड और सेंटर कंसोल के आसपास नया ब्लैक और ऑरेंज थीम दिया गया है। इसके डैशबोर्ड लेआउट, एसी वेंट का डिज़ाइन और स्टीयरिंग व्हील प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से काफी अलग है।

इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी को देखते हुए इसमें छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो-डिमिंग IRVM और एक 360-डिग्री कैमरा समेत और भी फीचर्स दिए गए हैं।