एच एम एस से संबद्ध थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी के नैतृत्व में थर्मल के मुख्य अभियन्ता के एल मीणा से मिले और ठेका श्रमिकों को बोनस का भुगतान करवाने सहित चार सूत्रीय माँग पत्र सौंपकर शीघ्र निवारण के लिये वार्ता की
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
माँग पत्र में सभी ठेका श्रमिकों को दीपावली पूर्व नियमानुसार 8.33 प्रतिशत बोनस का भुगतान 25 अक्टूबर तक सुनिश्चित करवाने, ठेका श्रमिकों का वेतन प्रत्येक माह की सात तारीख़ तक सुनिश्चित करवाने, सभी श्रमिकों को प्रत्येक माह वेतन पर्ची दिलवाने और दुपहिया वाहन के गेट पास पूर्व की भाँति एक वर्ष की अवधि का जारी करवाने की माँग की हे
शेरवानी ने बताया कि थर्मल प्रशासन ने ठेका श्रमिकों के बोनस के लिये अभी तक ठेकेदारों को पत्र जारी नहीं किया हे जबकि अबतक प्रशासन को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान मिले इसके लिये ठेकेदारों को पाबन्द करना चाहिये ताकि भुगतान समय पर ना मिलने पर कार्य संचालन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, ठेका श्रमिकों के दुपहिया वाहनों के गेट पास एक साल के जारी किये जाते थे जिससे स्टेशनरी भी बचती थी समय भी ख़राब नहीं होता था ये प्रक्रिया वर्षों से थी लेकिन बिना किसी वजह के तीन माह की अवधि कर दी गई जो काम वर्ष में एक बार हो रहा था उसे बेवजह चार बार किया जा रहा हे पूर्व प्रक्रिया बहाल करने हेतु हम कई बार पत्र दे चुके हें एक तरफ़ स्टेशनरी की फ़िज़ूलख़र्ची की जा रही हे दूसरी और इस प्रक्रिया से सभी लोग बार बार परेशानी झेल रहे हें आख़िर प्रशासन को इस तुगलकी फ़रमान से नुकसान के सिवा क्या फ़ायदा हो रहा हे पूर्व प्रक्रिया वापस बहाल करना चाहिये, कई ठेकेदार श्रमिकों का वेतन समय पर नहीं करते हें प्लान्ट में सभी ठेका श्रमिकों का वेतन प्रत्येक माह की सात तारीख़ तक सुनिश्चित हो जाना चाहिये और प्लान्ट के प्रत्येक ठेका श्रमिक को वेतन पर्ची मिलनी चाहिये
वार्ता में अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी महासचिव महावीर शर्मा उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष पदम जांगिड़ संगठन सचिव शाकिर हुसैन, सुनील सैनी, भगतसिंह शक्तावत, रघुवीर महावर इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे वार्ता सकारात्मक रही मुख्य अभियन्ता के एल मीणा द्वारा श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया हे संगठन ने मुख्य अभियन्ता के सकारात्मक रवैय्ये पर आभार व्यक्त किया हे