एक तरफ भजन लाल सरकार लगातार नये नये भू नियम बनाकर भू माफियाओं का खात्मा करने को लेकर सख्त कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं दूसरी ओर टोंक जिले के निवाई शहर में इन दोनों भू माफिया का अवैध कारोबार शहर सहित उपखंड क्षैत्र में प्रशासन की लापरवाही मिली भगत के चलते लगातार पनपता जा रहा है।
पनपते अवैध कारोबार से सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है।
भू माफिया सरकारी नियमों को ताक में रखकर निवाई शहर,बाईपास दशहरा मैदान, वनस्थली मोड सहित अनेक जगहों पर धड़ले के साथ जमकर अवैध कालोनियां कृषि भूमि पर सैकड़ों बीघा जमीन पर विकसित की जा रही है ।
कॉलोनी का निर्माण करने वाले नियमों के विरुद्ध बिना विभागीय के अनुमति के सैकड़ो बीघा जमीन पर कालोनियां विकसित कर रहे हैं।
जबकि दूसरी ओर उपखंड प्रशासन द्वारा पटवारियों द्वारा समय-समय की जानी वाली गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए हैं ।