कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में 167 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
बून्दी। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में 167 करोड़ रुपए के विभिन्न सड़क, आरओबी तथा पुलिया निर्माण कार्यों के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के सड़क नेटवर्क में महत्वपूर्ण सुधार होगा तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।   
कोटा-बूंदी क्षेत्र में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने में लोक सभा स्पीकर ओम बिरला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके प्रयासों से जिले में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार तेज़ी से हो रहा है जिसका फायदा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को होगा। उन्होंने कहा की इस स्वीकृति से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी तथा सुगम यात्रा सुनिश्चित होने के साथ ही आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। ये परियोजनाएं विकास को गति देने और कोटा और बूंदी के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हमारी डबल इंजिन की सरकार के निरंतर प्रयासों को दर्शाती हैं।
इन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
राज्य सरकार के परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 के क्रम में हुई घोषणाओं के तहत शुक्रवार को कुल 601 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को प्रशासनिक तथा सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। इसमें कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के 167 करोड़ रुपये के 7 विकास कार्य सम्मिलित है, जिसके तहत ग्रामीण सड़क, आरओबी, पुलिया तथा सड़क उन्नयन के कार्य करवाए जायेंगे।  
उक्त स्वीकृति से बूंदी में 17 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से नमाना तक सड़क कार्य, 10.77 करोड़ रुपये की लागत से ठिकरियाकलां में नदी पर पुलिया निर्माण, 16.90 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से अल्फा नगर बरधा डैम तक सड़क, कोटा के लाडपुरा में 55 करोड़ रुपये की लागत से रोटेदा-सोगरिया रोड पर आरओबी निर्माण, 4 करोड़ की लागत से नोटाना (किशनपुरा) तकिया की पुलिया का निर्माण, 8.20 करोड़ रुपये की लागत से उम्मेदगंज से डाढ़ देवी तक सीसी रोड तथा सांगोद-पीपल्दा क्षेत्र में 55 करोड़ रुपये की लागत से ढोढ़ी-बालाजी की थाक-पाचड़ा-धोरी-भौंरा-सुल्तानपुर निमोदा उजाड़ सड़क के उन्नयन कार्य करवाए जायेंगे।