देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान जारी है। अभियान का पहला चरण 30 सितंबर को खत्म हो गया। राजस्थान में 1.25 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 31 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं।अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में पार्टी को तब तक बचा हुआ 94 लाख का लक्ष्य हासिल करना है। पार्टी ने राजस्थान के प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था।राजधानी जयपुर में भी अभियान चल रहा है। 19 में से 17 विधानसभाओं में 30 सितंबर तक आधा लक्ष्य भी हासिल नहीं हुआ है।इनमें सबसे पीछे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की दूदू विधानसभा है। 200 विधानसभा की बात करें तो जैसलमेर नंबर 1 और निवाई 200वें नंबर पर है जयपुर जिले की 19 विधानसभाओं में सदस्य बनाने के लिहाज से इस समय सबसे आगे आदर्श नगर और उसके बाद दीया कुमारी की विद्यानगर नगर विधानसभा है। आदर्श नगर विधानसभा में 42 हजार से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं। वहीं, विद्याधर नगर में विधानसभा में 34 हजार से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं। सीएम भजनलाल की सांगानेर विधानसभा में 32 हजार 608 सदस्य बनाए जा चुके हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की दूदू विधानसभा में अब तक सबसे कम 4 हजार 597 सदस्य बनाए गए हैं।