जयपुर के लुनियावास में एक कार में 5 साल के बच्चे का शव मिला है। शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को खुलवाया। शव मिलने की सूचना सीनियर अधिकारियों को दी। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम सहित एडिशनल डीसीपी ईस्ट और एसीपी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया- आज ही मृतक बच्चे अखिलेश के लापता होने की जानकारी परिजनों ने दी थी। जानकारी मिलने के बाद एसएचओ ने एफआईआर दर्ज कर सर्च करना शुरू किया था। बच्चे की बॉडी उसके घर के करीब 200 मीटर दूर एक कार में मिली है।अंदेशा है कि किसी परिचित ने ही उस के साथ यह वारदात की है। वारदात करने के बाद आरोपी ने बॉडी छिपाने के लिए कार में डाल दी। एफएसएल जांच के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया हैं। पुलिस की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़ा जाए।