हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इसी बीच आज कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां पर वह भाजपा प्रत्याशी सुभाष कलसाना के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- जो राहुल गांधी 'खटाखट-खटाखट' कहने आते थे, आज वह मैदान छोड़कर पहले ही 'सफा-चट' हो चुके हैं।इतना ही नहीं अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस को महिषासुर और चंड-मुंड भी कहा।हरियाणा को हरी की भूमि बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं आपको याद करवाने के लिए मैं यहां आया हूं। हरियाणा हरी की भूमि है। भगवान हरी ने यहां जो उपदेश दिया था उसी कारण यहां का नाम हरियाणा पड़ा ताकि हरी यहां बार बार आएं, और ये डबल इंजन की सरकार हरि के उस संदेश को लेकर आपके पास आई है"। योगी ने कहा, "दुनिया में 500 वर्षों के कलंक को भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने धोकर राम लला का आयोध्या में विराजमान करवाया। कांग्रेस अपने 60 से 65 सालों में भी ये काम नहीं कर पाई। यही नहीं जम्मू में 370 का हटना भी डबल इंजन सरकार का उदाहरण है।महिषासुर और चंड व मुंड के लिए जगतजन्नी ही हैं जो नशे के कारोबार में विघ्न है। नशे के जो कारोबारी हैं जो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को तबाह करना चाहते हैं। ये आज के चंड और मुंड हैं ये ही आज के महिषासुर हैं।और जब भी ऐसे महिषासुर शराब के माफिया कारोबारी फलेंगे-फूलेंगे, तब-तब हरी इनका उन्मूलन करने के लिए आएंगे।