Google Meet Microsoft Teams और Zoom को टक्कर देने के लिए Meta अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग फीचर को काफी इन्हेंस कर रहा है। कंपनी लगातार एक के बाद एक अपडेट लाकर इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। वॉट्सऐप ने अब यूजर्स के लिए नया फीचर फिल्टर और बैकग्राउंड को पेश किया है।
WhatsApp दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी अपने ऐप में यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। कुछ दिनों पहले कंपनी वीडियो कॉलिंग को बेहतर करने के लिए कई फीचर्स एड किए थे। अब कंपनी वीडियो कॉन्फ्रेस को और बेहतर करने के लिए फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर जोड़े हैं।
वॉट्सऐप वीडियो कॉन्फ्रेस फीचर के जरिए कंपनी Google Meet, Microsoft Teams, और Zoom को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में कंपनी लगातार इसमें नए फीचर जोड़कर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने पर फोकस कर रही है। अब कंपनी ने इसमें दो नए फीचर पेश किए हैं। नए फीचर्स में फिल्टर और बैकग्राउंड वीडियो कॉल जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर
वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स अब नए फिल्टर यूज कर पाएंगे। इनकी मदद से यूजर्स कॉल के दौरान ज्यादा आर्टिस्टिक फील कर पाएंगे। इसके साथ ही नए बैकग्राउंड फीचर के साथ यूजर्स को अपने सराउंडिंग को प्राइवेट रखने में मदद मिलेगी। बैकग्राउंड की मदद से वे अपने रूम को किसी कॉफी शॉप या कैफे का लुक दे पाएंगे। वॉट्सऐप ने 10 फिल्टर और बैकग्राउंड पेश किए हैं।
टच अप और लो लाइट ऑप्शन
इसके साथ ही मेटा ने वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए टच अप और लो लाइट फीचर को भी जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो को इन्हेंस करने के साथ ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं।