भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बालोतरा जिले में सर्वप्रथम 1001 सदस्य बनाने पर जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे का जोधपुर में दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।

भाजपा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत ने कहा कि बालोतरा जिला प्रभारी राजेंद्र बोराणा द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अवगत करवाया गया कि बालोतरा जिले में सर्वप्रथम 1001 सदस्य जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बनाये है तो उन्होंने दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया व आगे भी संगठन के सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर नया लक्ष्य दिया।

धर्मेंद्र दवे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जो सम्मान मिला है उससे प्रोत्साहित होकर उनके द्वारा दिए नए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अवश्य प्रयास करूँगा उनके द्वारा मिले प्रोत्साहन से मुझे नई ऊर्जा मिली है जिससे अब नए सदस्य जोड़ने के लिए बालोतरा जिले में सदस्य जोड़ने को लेकर घर घर सम्पर्क करेंगे।

जिला प्रभारी राजेंद्र बोराणा ने भी दवे को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि अभी लक्ष्य बहुत बड़ा है भाजपा के प्रत्येक जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता को यह अभियान जारी रखना होगा जिससे बालोतरा जिला सदस्यता अभियान में सर्वश्रेष्ठ हो सके।

इस अवसर पर जिला मंत्री शंकर भाटी व जोधपुर भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।