स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी, अपने आस पास स्वच्छता को बनाए रखें- जिला कलक्टर
बालोतरा, 02 अक्टूबर। महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर सीटी पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढवीर, समाजसेवी, विद्यार्थी, नगर परिषद कार्मिक, आमजन एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें अपने जीवन में महात्मा गांधी के मूल्यों को अंगीकार करने की आवश्यकता है। स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है, हमें अपने आस पास स्वच्छता को बनाए रखना है। साथ ही अपने साथियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है। हमें कचरे का सदुपयोग कर स्वच्छता को बढ़ावा देना चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सीटी पार्क में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का आहवान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार एवं नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा गांधी दर्शन पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इसी क्रम में शुभारंभ जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार एवं नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन के द्वारा नगर परिषद के 10 स्वच्छता कार्मिकों को शॉल ओढ़ाकर सेवा सम्मान से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन से पुर्व जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार एवं नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने स्वछता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।