जोरावपुरा खेत में आया 12 फीट लम्बा अजगर, मची दशहत किया रेस्क्यू

इटावा

इटावा क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में उस वक्त दशहत मच गई जब खेत में फसल चरा रहे पशु पालकों को खेत में लम्बा अजगर दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने गांव में दी जिसके बाद ग्रामीण पहुंचे और इटावा निवासी पर्यावरण प्रेमी हयात पठान टाइगर ने वहा पहुंचकर रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। खेत में इतना लम्बा अजगर दिखाई देने के बाद लोगो की भीड़ लग गई। लोगो का कहना है की यह जंगल से भटक कर इस और आ गया।