नैनवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नैनवा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष आबिद हुसैन ने बताया कि नैनवा उप जिला चिकित्सालय चिकित्सकों की भारी कमी से जूझ रहा है। मौसमी बीमारियों के चलते जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के पद स्वीकृत होने के बावजूद भी चिकित्सक नहीं है। जिसके कारण जनता को कोटा जयपुर और बूंदी जाना पड़ रहा है। पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से आम जनता की समस्या से सरकार को अवगत करवाया गया। मगर उक्त संदर्भ में अभी तक कोई माकूल व्यवस्था नहीं की गई। जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है अतः जल्द से जल्द उप जिला चिकित्सालय में चल रहे हैं।खाली पदों पर चिकित्सक नियुक्त किए जावे।यदि इस मांग को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो आम जन के हित में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहलवाल जी महाराज के मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,स्टार नाइट कार्यक्रम में कुछ आपत्तिजनक कार्यक्रमों को लेकर विरोध जताया। तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से बताया की। कार्यक्रमों के दौरान वन्य जीव अधिनियम के खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए मंच पर सांप के करतब दिखाए गए गई। तो वहीं दूसरी और स्टार नाइट कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत कार्यक्रम को अशोभनीय ,अमर्यादित करार देते हुए । कार्यवाही करने की मांग की।

 इस अवसर पर ज्ञापन के दौरान पालिका उपाध्यक्ष आबिद हुसैन इनायत हुसैन हरिमोहन सोनी

भारत भूषण गौतम सहित अन्य कई कांग्रेसी नेता व सदस्य गण आमजन उपस्थित रहे।