नगर कांग्रेस कमेटी टीम ने महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई

केशोरायपाटन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिसमें निम्न वक्ताओं द्वारा संबोधित कर गांधी जी के जीवन के बारे में बताया गया प्रमुख वक्ताओं में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद भूतिया गांधी दर्शन के के मुस्ताक भाई पूर्व नगर अध्यक्ष बद्रीलाल नागर वरिष्ठ कांग्रेसी राम कल्याण सैनी पूर्व पार्षद जफर शरीफ पार्षद राम सिंह गुर्जर जिला सचिव राजेंद्र खीची वीरेंद्र केवट मुकेश कुमार सुमन रफीक मंसूरी पंचायत समिति सदस्य देवकिशन मीणा पंचायत समिति सदस्य रामगोपाल जी मीणा वरिष्ठ कांग्रेसी रामस्वरूप मेघवाल मुस्ताक मोहम्मद सूरज चंदेल मुरली प्रसाद नागर पार्षद शौकत अली शंकर नागर अनिल भूतिया ओम गुप्ता जगदीश वर्मा सत्यनारायण शर्मा दीपक राठौड़ आदि लोगों ने भाग लिया।।।