वैश्य फेडरेशन का रंगीलो रास डांडिया कार्यक्रम 5 अक्टूबर को
बून्दी। अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन बूंदी द्वारा आगामी 5 अक्टूबर को रंगीलो रास डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
युवा अध्यक्ष प्रदीप हरसोरा ने बताया कि रंगीलो रास कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेगी, जिसमें बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस बॉयज एंड गर्ल्स 5 वर्ष तक के बच्चे बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस बॉयज एंड गर्ल्स 6 से 12वर्ष तक के बच्चों के लिए बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस बॉयज एंड गर्ल्स 13 वर्ष से ऊपर के  अविवाहित बेस्ट परफॉर्मेंस और ट्रेडिशनल ड्रेस बेस्ट डांडिया एवं ट्रेडिशनल ड्रेस केवल विवाहित कपल के लिए स्पेशल जोड़ी गरबा राउंड बेस्ट डांडिया एवं ट्रेडिशनल ड्रेस 21 वर्ष से 50 वर्ष तक के वयस्क के लिए बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस और ट्रेडिशनल ड्रेस सीनियर सिटीजन के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र के कपल वैश्य समाज के सभी वर्ग के पुरुष महिलाएं बच्चे भाग ले सकते हैं और मां भगवती की उपासना के पर्व के बारे में जानकारी दी। महिला महामंत्री रानू खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वैश्य समाज बन्धुओं के लिए प्रवेश पास द्वारा होगा। इन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न कमेटियां बनाकर रेणू बाहेती, मेनका जाजू, नेहा मंत्री, नन्दिनी विजय, आशुतोष गुप्ता, बालकिशन जाजू, राजेश बहैड़िया, नरोत्तम जैन, आशीष भण्डारी, चेतन गुप्ता, सुरेश जैन इत्यादि को जिम्मेदारियां दी गई है। कार्यक्रम में डांडिया सीजन - 4 के पास का विमोचन भी किया गया। इस दौरान महामंत्री नरेश जिंदल, प्रदेश मंत्री लक्ष्मी चंद गुप्ता, युवा महामंत्री राहुल लखोटिया, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान बाहेती, उपाध्यक्ष सुमित मंत्री, संगठन मंत्री आदित्य भंडारी, महिला अध्यक्ष निधी गंगवाल, महिला उपाध्यक्ष ख्याति भंडारी, महामंत्री रानू जी खंडेलवाल इत्यादि सदस्यगण उपस्थित रहे।