कोटा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शालीमार-उदयपुर ट्रेन में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक यात्री के कब्जे से 3 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। बाद में आरपीफ ने गांजा सहित इस यात्री को कोटा जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी यात्री से गांजे लाना ले जाने के बारे में पूछताछ कर रही है। यह ट्रेन तड़के करीब 2:30 बजे कोटा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी। यहां गश्ती जवानों को देखकर जनरल कोच में बैठा टोंक निवासी दिलशेर (37) पुत्र अब्दुल जवानों को देखकर घबरा गया। इसके बाद शक के आधार पर ली गई तलाशी में दिलशेर के पास बैग में छुपा कर रखा गया करीब 3 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इसके बाद आरपीएफ ने दिलशेर को पदकर जीआरपी के वाले कर दिया। जीआरपी ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दिलशेर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में जीआरपी ने अदालत में पेश कर दिलशेर को रिमांड पर ले लिया। शुरुआती पूछताछ में दिलशेर यह गांजा भुवनेश्वर से लाकर टोंक ले जाना बताया है।