जदीद मुस्लिम सी. सै. स्कूल भगत सिंह कॉलोनी निवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, मंच संचालन मुस्कान कुरेशी ने किया, यह आयोजन भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के लिए शुरू की गई 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' पहल की थीम को ध्यान में रखते हुए किया गया। सुबह प्रार्थना स्थल पर शिक्षक आदित्य सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन के बारे में बच्चो को बताया,उन्होंने कहा की महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा की पुजारी थे, आज हम स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं यह सब महात्मा गांधी की ही देन है, गांधी के योगदान को कभी भूलना नहीं चाहिए उन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शकीरा ने छात्रों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा, 'महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हमें सत्य, अहिंसा, और सादगी के मूल्य सिखाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए गए सिद्धांत को हमेशा अपने जीवन में अपनाने चाइए,विद्यालय के उप प्राचार्य मोहम्मद सलीम नदवी ने बच्चों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों का जीवन पर्यत पालन करने का संदेश दिया, साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के व्यवस्थापक फरीद मोहम्मद ने गांधी जयंती पर बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी। विद्यालय की छात्रा आलिया बानो ने महात्मा गांधी पर अपने विचार रखे,कक्षा 9 की छात्रा बुशरा और तंजीम में महात्मा गांधी का जीवन परिचय इंग्लिश में दिया,कक्षा 12 की छात्रा सना, महक, खुशनुमा, आयशा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कविता और भाषण दिए, विद्यालय के बच्चों आलिया, खुशी, नावेद, इकरा, तम्मना, उमरा, आदिबा, यास्मीन, सहरीन, जोया,सानिया ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कार्यक्रम में हाफिज आलमगीर, हाफिज इस्तियाक, व्यवस्थापक फरीद मोहम्मद,आदित्य सिंह, सुरेश रेशवाल, मुस्कान बानो, उज़मा, मुसरा, सना परवीन सबा बानो,नीलोफर बानो सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।