बालोतरा, 01 अक्टूबर। खंड बालोतरा के अंतर्गत सिवाना कस्बे में सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अन्नपूर्णा नगर में अन्नपूर्ण माता जी मंदिर के पास जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नलकूप का निर्माण कर, विद्युत कनेक्शन जुडवाकर जलापूर्ति चालू की गयी। 

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग अधिशाषी अभियंता तुषार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत अन्नपूर्णा नगर में अन्नपूर्ण माता जी मंदिर के पास नलकूप में प्रचुर मात्रा में जल उपलब्ध है। जिसके फलस्वरूप मंदिर परिसर एवं उसके आसपास के लोगों की निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति सुचारू होना सुनिश्चित हो सकेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा।

उन्होने बताया कि विभाग द्वारा 2 अन्य नलकूपों को भी जल्द से जल्द सुचारू रूप से चालू करवाने का कार्य प्रगतिरत है।