कर्मयोगी सेवा संस्थान की ओर से रोटेदा रोड स्थित जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे 16 दिवसीय श्राद्ध श्रद्धांजलि महोत्सव के तहत मंगलवार को चतुर्दशी का श्राद्ध किया गया। अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोरोना त्रासदी के दिवंगतों की आत्म शांति के लिए तर्पण किया गया।

संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी तथा अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक त्रासदियों एवं मानवीय भूलों से हुए हादसों टाइटेनिक जहाज दुर्घटना, परमाणु बम हिरोशिमा नागासाकी त्रासदी, भोपाल गैस कांड, उड़ीसा, बिहार बाढ़ त्रासदी, गुजरात भूकंप त्रासदी के साथ ही विशेष रूप से कोरोना महामारी शिकार हुए सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए समर्पित किए गए। 

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को अमावस का श्राद्ध भूली बिसरी सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए किया जाएगा। उसके बाद आम भंडारा आयोजित किया जाएगा। वहींं शाम 6 बजे 1600 दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अब तक आह्वान कर आमंत्रित की गई सभी दिवंगत आत्माओं को विश्व कल्याण की कामना के साथ विदाई दी जाएगी।श्राद्ध तर्पण अनिल कुमार शर्मा, नीलम शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग, धर्मपाल सिंह, नीलम सिंह, कमल सिंह सोलंकी, नंदकंवर सिंह, हेमंत सिंह, कुसुम सिंह, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी द्वारा किया गया।

*सांझी बनाई, लोकगीत गाए*

इस दौरान स्थानीय युवतियों ने लोकगीतों के साथ सांझी बनाई गई। राजाराम कर्मयोगी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के दौरान घर के मुख्य द्वार पर पीली मिट्टी और गोबर मिलाकर कुंवारी कन्या चौकोर आकृति बनाती है। सब मिलकर लोकगीत गाकर उत्सव मनाती है। श्राद्ध पक्ष के समापन पर इस आकृति को दीवार से हटाकर नदी में विसर्जित किया जाएगा।