बाड़मेर, नवो बाड़मेर अभियान की क्रियान्विति के लिए लगातार सफाई अभियान,कचरे का उठाव एवं कचरा फैलाने पर प्रशासनिक अधिकारियांे की ओर से चालान काटने की कार्यवाही के साथ आमजन से समझाइश का दौर जारी है। नवो अभियान बाड़मेर के उत्साहजनक नतीजे सामने आए है। जिला कलक्टर टीना डाबी नवो बाड़मेर की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए मोबाइल एप के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। इसके माध्यम से बेहतरीन कार्य करने वालांे को प्रोत्साहित करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नवो बाड़मेर अभियान के तहत वार्ड वार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन प्रातः 21 प्रशासनिक अधिकारी संबंधित वार्डाें मंे पहुंचकर सफाई अभियान की मोनेटरिंग कर रहे है। इनकी ओर से नगर परिषद के सहयोग से संबंधित वार्डाें मंे सफाई व्यवस्था के साथ लंबे समय से एकत्रित कचरे के ढ़ेर, निर्माण सामग्री एवं मलबा हटवाकर बाधित मार्ग खुलवाने के साथ नालियांे की सफाई करवाई जा रही हैं। इस कार्य मंे स्थानीय आमजन के साथ भामाशाहांे का सहयोग लिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान की बदौलत शहर की गलियांे एवं वार्डाें की तस्वीर बदलने लगी है। आमजन भी इस अभियान से जुड़ने के लिए आगे आ रहे है। बदलने लगी चौराहांे एवं सड़कांे की तस्वीरः नगर परिषद की ओर से गोद दिए गए चौराहांे, पार्काें, सड़कांे एवं वार्डाें मंे संबंधित भामाशाहांे की ओर से सफाई अभियान के साथ विकास कार्य भी करवाए जा रहे है। चौराहांे के जीर्णाेद्धार के साथ रंग रोगन, डिवाइडरांे की मरम्मत एवं पेंटिंग के साथ पौधारोपण सरीखे कार्य करवाए जा रहे है। क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत के साथ यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे चौराहांे एवं सड़कांे की तस्वीर बदलने के साथ आमजन को खासी राहत मिली है। घर-घर कचरा संग्रहणः नगर परिषद ने कई माह से बंद घर-घर कचरा संग्रहण कार्य को दुबारा प्रारंभ कर दिया है। अब नगर परिषद के वाहन घर-घर पहुंचकर कचरा संग्रहण मंे जुटे हुए है। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के प्रयासांे के चलते दुकानदारांे ने अपने प्रतिष्ठानांे एवं आमजन मंे अपने घर मंे डस्टबिन मंे रखने की शुरूआत कर दी है। समझाइश के साथ चालान काटने की कार्यवाहीः* जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक दिन सांय के समय कचरा नहीं फैलाने के लिए समझाइश के साथ चालान काटने की कार्यवाही कर रहे है। जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत एवं उपखंड अधिकारी वीरमाराम समेत विभिन्न अधिकारी फील्ड मंे पहुंचकर नवो अभियान की मोनेटरिंग एवं क्रियान्विति सुनिश्चित करवा रहे है। प्रतिदिन प्रभावी मोनेटरिंग: जिला कलक्टर टीना डाबी की ओर से प्रतिदिन नवो बाड़मेर अभियान की आनलाइन एवं प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। प्रतिदिन संबंधित प्रशासनिक अधिकारियांे की ओर से निर्धारित वार्ड मंे पहुंचने, सफाई अभियान की स्थिति, उपलब्ध संसाधनांे एवं आवश्यकता के बारे मंे आनलाइन जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है। जिला कलक्टर समय-समय पर बेहतरीन कार्य करने वाले भामाशाहांे एव विभागीय कार्मिकांे को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। जिला कलक्टर टीना डाबी के स्वयं लगातार फील्ड मंे जाकर मोनेटरिंग करने से नवो बाड़मेर अभियान को संबल मिला है। देर शाम तक चला सफाई अभियानः नवो बाड़मेर के तहत सोमवार को देर शाम तक विशेष सफाई अभियान के तहत नगर परिषद के वार्ड संख्या 6,7 एवं 8 मोक्ष धाम से रेलवे पटरी क्षेत्र, वार्ड संख्या 41 मंे आयकर कार्यालय से बाबा रामदेव मंदिर तक की सड़क, अंबेडकर पार्क वाली गली, पंवारांे का वास अंबेडकर कॉलोनी, बृजवाल वास से थार पब्लिक स्कूल एवं वार्ड 10 मंे श्मशान घाट के पास वाले इलाके मंे सफाई करवाने के साथ बबूलांे की झाड़ियां कटवाई गई।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |