मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट में एक नया मिल्ट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन फोन लॉन्च किया है। Moto G75 के नाम से लाए गए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है। इसमें पावर के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी है। इसे जल्द भारत में भी लाया जा सकता है। इसे G सीरीज के तहत लाया गया है।

मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट में चुपके से अपनी G सीरीज में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। Moto G75 के नाम से लाए गए स्मार्टफोन को मिल्ट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है।

5 नवंबर से सेल शुरू होगी

फोन के लिए 5 नवंबर से सेल शुरू होने जा रही है। फोन आने वाले दिनों में चीन और भारत जैसे मार्केट में भी एंट्री कर सकता है। फोन को यूरोप में CZK 8,999 (33,317 रुपये लगभग) में लॉन्च किया गया है।

Moto G75 डिजाइन

लेटेस्ट फोन में फ्लैट एजस वाली डिस्प्ले है। पॉलीकार्बोनेट चेसिस के साथ बॉक्सी डिजाइन है। सिक्योरिटी के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। यह Charcoal Grey (matte), Succulent Green (vegan leather) और Aqua Blue उपलब्ध है। फोन में यूएसबी पोर्ट और डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। खास बात है कि फोन को पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग और एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।