दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपने पैरंटहुड जर्नी का मजा ले रहे हैं। वैसे, दीपिका अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट और रिलेटेबल मीम्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि वह अपने पति का इंतजार कैसे करती हैं।वीडियो में एक बच्चा एक कांच के दरवाजे की तरफ दूरबीन लिए दौड़ रहा है। जब बच्चा दरवाजे के पास पहुंचता है, तो वह ध्यान से बाहर झांकता है, जैसे किसी का इंतजार कर रहा हो। दीपिका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'जब मेरे पति कहते हैं कि वो 5 बजे घर आएंगे, और अब 5:01 हो गए हैं।' दीपिका ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्माइली फेस स्टिकर के साथ शेयर किया और अपने पति, रणवीर को टैग किया।दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद अपना इंस्टा बायो ‘फॉलो योर ब्लिस’ से बदलकर “फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट” कर लिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस मां से जुड़े कई पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं।