संस्कृति सिस्टर ने अध्यनरत बालिका को भेंट की सिलाई मशीन
बून्दी। स्थानीय गीता भवन में ठाकुर जी के सम्मुख संस्कृति सिस्टर्स ने एक अध्यनरत बालिका को सिलाई मशीन उपहार स्वरूप भेंट की।
संस्था अध्यक्ष शालिनी विजय ने बताया कि बालिका दो माह का सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर सिलाई के द्वारा अपनी ट्यूशन फीस और पढ़ाई का खर्चा स्वयं वहन करेगी। उसकी इस इच्छा पर संस्था ने उसे सिलाई सिखवाई और सिलाई मशीन भेंट की। इस अवसर पर संस्था की पुष्पा भाकल, अंजू अजमेरा, माधवी छोड़ा, सरस्वती सोनी, बॉबी भाटिया, संतोष सोनी, अर्चना नुवाल, लीला सोमानी, राधा महेश्वरी आदि उपस्थित थी। अंत में गीता भवन की पंडिताइन ने सभी को ऐसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।