श्री मारवाड़ी समाज कोटा के तत्वावधान में श्री पद्मप्रभु मारवाड़ी अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर बालिता रोड कोटा से स्वस्ति धाम जहाजपुर के लिए 51 दुपहिया वाहन द्वारा प्रथम जैन धर्म ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसको समाज बंधुओं ने हरी झंडी दिखाकर एवं तिलक दुपट्टा माला से स्वागत करके रवाना किया। तीर्थ क्षेत्र पर यात्रा पहुंची,वहां पर सभी यात्रियों ने पूजा अर्चना मंडल विधान किया एवं अपनी यात्रा निर्विघ्न संपूर्ण करके शांतिपूर्ण वापस यथा स्थान पहुंची यात्रा में 101 यात्री सम्मिलित थे।