जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की पुलिस मुख्यालय द्वारा साम्प्रदायिक घटनाओ के निवारण हेतु सीएलजी सदस्यो की बैठक का आयोजन कर शान्ति एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने के दिशानिर्देश प्राप्त हुये थे । उक्त दिशानिर्देशो की पालना मे आज दिनांक 30.09.2024 को कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी के मीटिंग हाँल मे जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों के साथ आने वाले दिनों में त्योहारों एवं सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनो के दौरान कानून व्यवस्था, शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया की त्योहारो के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सम्भावना की सूचना तुरन्त जिला प्रशासन को दी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को साम्प्रदायिकता रुप देने से रोका जा सके । साथ ही इस संबंध में सदस्यों को अप्रिय घटना को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने हेतु आग्रह किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टी अवश्य करे ताकि कोई भ्रामक अफवाह नही फेले ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया कि आगामी त्योहारों, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनो को लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर सभी सदस्यों को सुझाव दिए गए हैं। इस दोरान बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति उमा शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल श्री जसवीर मीणा , श्री अमर सिंह वृताधिकारी वृत बून्दी सहित अन्य पुलिस अधीकारी एवं शहर के प्रभुद्धजन व सीएलजी सदस्य मोजुद रहे ।