ममता बनर्जी सरकार के लिए नई मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है। आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि इस सुनवाई में सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से हम संतुष्ट नहीं हुए तो सोमवार शाम पांच बजे से पूरे पश्चिम बंगाल में हड़ताल शुरू की जाएगी। यह फैसला जूनियर डॉक्टर फ्रंट की रविवार को हुई जनरल बॉडी की बैठक में किया गया।जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि सरकार ने सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों की हालत पहले जैसी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के रुख और कोर्ट के निर्देशों के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के खिलाफ जूनियर डाक्टरों ने 42 दिन हड़ताल की थी। सरकार की ओर से डॉक्टरों की सुरक्षा के आश्वासन के बाद नॉर्थ 24 परगना जिले के कॉलेज ऑफ मेडिसिन और सागर दत्ता अस्पताल में शुक्रवार को हुए हमले से डॉक्टरों में आक्रोश है। अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तीन डॉक्टरों और तीन नर्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों से कामकाज बंद कर दिया। डॉक्टरों ने घटना के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शुभंकर सरकार और पार्टी के कई नेता डॉक्टरों के समर्थन के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों से वापस जाओके नारे लगाए।